DK News India

​Twitter Blu Tick: भारत में लॉन्च हुई ट्विटर की पैड सब्सक्रिप्शन सर्विस, ब्लू टिक के लिए अब देने होंगे इतने रुपए

IMG 20230209 134235IMG 20230209 134235


Twitter Blu Tick Subscription: एलन मक्स के ट्विटर पर टेक ओवर के बाद से ही ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए चार्ज लगाए जाने की बात सामने आ रही थी। कंपनी की ओर से इन यूजर्स को कितना शुल्क देना होगा इस बात की जानकारी भी पहले दे दी थी। लेकिन अब ट्विटर की ओर से सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू कर दिया गया है। भारत में ट्विटर की ब्लू सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ₹650 महीने के हिसाब से अदा करने होंगे। वेब यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए ₹900 का भुगतान करना होगा।


कई देशों में पहले हो चुका है लॉन्च
ट्विटर की तरफ से बीते कुछ दिनों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान सहित कई अन्य देशों में ट्विटर ब्लू सर्विस को शुरू कर दिया गया था। इन देशों में वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति माह का चार्ज रखा गया। वहीं सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर को 84 डॉलर खर्च करने होंगे।


एंड्रॉयड यूजर्स को 3 डॉलर ज्यादा देना होगा
वहीं, ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करेगा और गूगल को कमीशन देगा। अब ट्विटर ने भारत में भी इस सेवा की शुरुआत कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार टि्वटर ब्लू सर्विस लेने के लिए  यूजर्स को ₹650 प्रतिमाह और मोबाइल यूजर्स को महीने के ₹900 खर्च करने होंगे। जबकि जो यूजर साल भर का सबसे सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें 6800 रुपए का भुगतान करना होगा।

दरअसल, बीते कुछ महीने पहले एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था। जिसके बाद कंपनी में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी। मस्त ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित उच्च पद पर आसीन कई अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी साथ ही मस्क ने ट्विटर पर सर्विस व कुछ अन्य सेवाओं के लिए चार्ज की बात भी उसी दौरान कही थी।


यूजर्स को ये फीचर्स मिलेंगे
ट्विटर फॉर सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ब्लूटिक दिया जाता है।
यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलती है।
यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट पोस्ट कर पाएंगे।
यूजर्स 1080p के भी वीडियो को अपलोड कर सकेंगे।
यूजर्स को ऐड दिखने भी कम हो जाएंगे
न्यूज़ आज के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्राॅयोरिटी दी जाएगी

Exit mobile version