DK News India

South Africa: सियोल में एक हैलोवेन पार्टी के दौरान एक साथ 50 लोगों को आया हार्ट अटैक

south koresouth kore

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बड़ा हादसा हो गया है यहां मची भगदड़ में दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं दरअसल हुआ यह कि सियोल में एक हैलोवेन के दौरान जो भगदड़ मची इस दौरान हादसे में कम से कम 50 लोगों को एक साथ कार्डिएक अरेस्ट आ गया। देश की योनहप समाचार एजेंसी के अनुसार सियोल में हेलोवीन पार्टी के दौरान एक छोटी सड़क पर आग बढ़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई।

लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना

इमरजेंसी अधिकारियों को इटावा क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल मिले, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है। नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन सिख ने कहा कि लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं।

400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी तैनात

जानकारी के मुताबिक भीड़ शहर के लोकप्रिय पार्टी स्थल हैमिल्टन होटल के पास उन्होंने कहा कि सियोल में उपलब्ध लगभग सभी कर्मचारियों सहित देशभर में 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सियोल के मेयर ओह से हुन यूरोप का दौरा कर रहे हैं, लेकिन इस खबर के बाद उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला किया।

राष्ट्रपति यू सुक योओल ने दिए निर्देश

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यू सुक योओल ने एक बयान में कहा है कि अधिकारियों को घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करना चाहिए और हेलोवीन पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को आपदा चिकित्सा सहायता टीमों को तेजी से तैनात करने और घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में बेड मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version