Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कुत्ते की चालाकी तेंदुए पर पड़ी भारी, लोग देखकर रह गए हैरान

तेंदुआ आसानी से किसी की पकड़ में नहीं आता है और ना ही जल्दी दिखता है और खास करके इंसानों को तो बिलकुल भी नहीं. तेंदुआ को जंगल का ‘मिस्टर इंडिया’ भी कहा जाता है. बता दें वैसे भी तेंदुआ ज्यादातर रात के समय ही शिकार करता है. वो भी घात लगाकर और ऐसे में मुश्किल ही शिकार उससे बच पाता है. सोशल मीडिया पर तेंदुआ के बहुत से वीडियो मौजूद है. लेकिन हम आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे. जिसमें वो कुत्ते का शिकार करता नजर आता है.

ten

ताजा वीडियो एक यूजर ने शेयर किया है, जिसे देखकर लोग कुत्ते को किस्मत वाला बता रहे है. आप देख सकते हैं कि तेंदुआ कुत्ते की गर्दन दबोचे जमीन पर बैठा हुआ है. कुत्ता अपनी पूंछ हिला रहा है. वो तेंदुए की पकड़ से खुद को छुड़ाने की कोशिश भी कर रहा है.

ten3

लेकिन तेंदुआ उसे छोड़ नहीं रहा. लेकिन अंत में जब कुत्ता अपनी गर्दन को इधर-उधर घूमाने लगता है, तो तेंदुए की पकड़ कमजोर पड़ जाती है और वो कुत्ते को अपनी पकड़ से छोड़ देता है. जिसके बाद कुत्ता वहां से भागने में कामयाब हो जाता है और तेंदुआ भी जंगल में लौट जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles