Bigg Boss 16 Update: सलमान खान का टीवी शो बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तभी से शो को लेकर चारो तरफ चर्चा हो रह है। बिग बॉस का घर इस बार एक से बढ़ कर एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट से भरा हुआ है। मुकाबाला कड़ा होने वाला है। घर में चौथे दिन काफी कुछ मसालेदार घटना देखने को मिली, दिन की शुरुआत किली पॉल की एंट्री से हुई, वहीं देर रात तक शिव औऱ एमसी स्टैन के बीच जम कर बवाल हुआ। एमसी को लगा कि शिव उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इस बात को लेकर शिव से उनका झगड़ा हो गया। उनके झगड़े ने बिग बॉस हाउस की शांति को भंग कर दिया। एमसी ने कहा कि शिव के दिल में खोट है। इसी बीच शिव की लड़ाई गौतम से भी हो गई। हालांकि, अंत में स्टैन और शिव ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए दोस्ती कर ली आगे आप इस शो के हर एक मोंमेंट की जानकारी ले पाएंगे तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घऱ में चौथे दिन क्या हंगामा हुआ।
किली पॉल ने अब्दु और एमसी स्टैन के साथ रील्स बनाते
दिन की शुरुआत शालीन के रोमांटिक गाने के साथ हुई। वो सुम्बुल का हथ पकड़ कर रोमेंटिक अंदाज में गाना गाते नजर आए हालांकि ये फीलिंग सुम्बुल के लि थी या किसी और के लिए ये अभी मालूम नहीं है। इसके बाद घर में इंटरनेशनल स्टार किली पॉल की एंट्री होती है, जिन्होंने अब्दु रोजिक औऱ एम्सी स्टैन के साथ रील्स बनाए।
अब्दु हुए गौतम से नाराज़
इसके बाद बिग बॉस ने एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच कड़ा मुकाबला रखा। इस मुकाबले के लिए शिव को अब्दू का मैनेजर बनाया गया है। वहीं सुम्बुल एमसी स्टैन की मैनेजर रहीं। मुकाबले में स्टैन की जीत हुई। हालांकि इस टास्क के दौरान गौतम ने अब्दु के लिए वोट नहीं किया इससे अब्दु उनसे नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि गौतम मेरे साथ अच्छे हैं फिर भी उन्होंने मुझे वोट नहीं किया, बाद में गौतम अब्दु को सॉरी बोलते हुए नजर आए। टास्क यहां खत्म होता है इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि अब्दु सबके पसंदीदा सदस्या हैं पर इस टास्क में वोटिंग कुछ और चीजों को देखकर हुई और अब्दु को शिव की वजह से वोट नहीं मिले।
टीना और शालीन की गॉसिप
आगे टीना शालीन से पूछती हैं कि क्या उनके और सुंबुल के बीच कुछ चल रहा है क्या? उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए पूछा क्यों कि जब भी वो उनके रूम में जाती हैं तो सुम्बुल अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं, इसके जवाब में शालीन ने कहा कि ऐसा कुछ नही हैं, सुम्बुल अभी छोटी बच्ची है।