Mohammad Shami :भारतीय टीम के तेज और सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दनों टीम से बाहर चल रहे हैं। कोरोना से संक्रमित होने के कारण वो ऑस्ट्रेलियाई सीरीज भी नहीं खेल पाएं हालांकि वो कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। टी 20 वर्ल्ड कप में उन्हें स्टैंडबाइ प्लेयर के रूप में रखा गया है।
बता दें कि शमी इन दिनों बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं य़हां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए वो लोगों के प्यार नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। वो लोगों को बार बार प्यार ना करने के लिए कह रहे हैं। वहीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मोहम्मद शमी पर चढ़ा रील्स का खुमार
अगर आप सब ये सोच रहे हैं कि कहीं फिर से शमी को प्यार में धोका तो नहीं मिला तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल शमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की है इसमें वो फिल्मी गानें ओ राजू प्यार ना करियो, दिल टूट जाता है पर लिप्सिंग करते दिखाई दे रहे हैँ। यानी वो लोगों को सलाह दे रहे हैं कि प्यार मत करना वरता दिल टूट जाएगा। शमी पर भी रिल्स का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है।
फैंस ने दिए रिएक्शन
शमी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर फैन्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए हैं।एक यूजर ने लिखा शमी भाई वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हो क्या? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भाई हमारी टीम के फास्ट बॉलर हो आप ये स्पिनरों वाले काम मत करो। इसके अलावा एक अन्य यूजर लिखते हैं शमी भाई किस लाइन में जा रहे हो जल्दी फील्ड पर जाओ हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं।
बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा ?
शमी पिछले कुछ दिनों से कोरोना की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं हालांकि ठीक होने के बाद अब उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है।बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान 15 अक्टूबर को कर सकती है। इस रेस में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर के अलावा मोहम्मद सिराज भी बने हुए हैं।