Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Bigg Boss Weekend Ka War: बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार, जाने किसकी लगी वाट

Bigg Boss Weekend Ka War:रियलिटी शो Bigg Boss 16 में जम कर हंगमा देखने को मिल रहा है। दर्शक भी इस लड़ाई झगडे से खूब एंटरटेन हो रहे हैं। और आखिरकार वह घड़ी आई जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार हुआ है जो ट्वीट से भरा रहा। होस्ट सलमान खान खुद घर के अंदर दाखिल हुए उन्होंने पहले तो सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब हंसी मजाक किया। अब्बू के गिफ्ट दिया गोरी नागोरी और संभल से धमाकेदार डांस करवाया इसके बाद 10 कंटेस्टेंट को दावत दी। इस दावत में शालीन भनोट और गौतम विज की खूब क्लास लगी। आइए जानते हैं बिग बॉस सीजन 16 के। शुक्रवार का वार में क्या-क्या हुआ ?

ढोल नगाड़े के साथ सलमान की एंट्री

सबसे पहले सलमान खान ढोल नगाड़ों के साथ घर के अंदर दाखिल होते हैं। वह सबसे पहले अब्दु को गले लगाते हैं। घर वालों के सामने बिग बॉस एंथम बजता है। सलमान ने ही सब को जगाने के लिए एंथम बजवाया था इसके बाद शुरू होता है वीकेंड का वार।

अब्दु को सलमान ने दिया गया

सलमान खान घर में घुसते के साथ ही अब्दुल से पूछते हैं कि वह खुश है या नहीं? इसके बाद वह अब्दु को गिफ्ट देते हैं।इसके बाद उन्होंने अब्दुल को बताया कि सब लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। सलमान ने अब्दु से पूछा कि उन्हें कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए? इस दौरान खूब हंसी मजाक हुआ।

अर्चना गौतम की खूब खिंचाई हुई

सलमान प्रियंका चाहर चौधरी को जगत माता बुलाते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं कि वह पहले सही जा रही थी, लेकिन अब नीचे दब गई हैं। इस दौरान अंकित गुप्ता का भी जिक्र हुआ। फिर उन्होंने अर्चना गौतम की खूब खिंचाई की। फिर गोरी नागोरी के डांस की तारीफ की। गोरी नागोरी ने सलमान खान के सामने धमाकेदार डांस किया। इसके बाद सुंबुल ने उन्हें चुनौती दी। फिर दोनों ने साथ में जबरदस्त ठुमके लगाए।

सलमान खान ने 10 कंटेस्टेंट को दावत दिया

सलमान खान ने 10 कंटेस्टेंट को दावत के लिए इनवाइट किया। लेकिन एक ट्रस्ट के साथ। सलमान ने पहले अब्दुल को चुना। इसके बाद अब्दु ने निमृत कौर को, फिर निमृत ने गौतम, गौतम ने शालीन, शालीन ने सुंबुल, सुंबुल ने टीना दत्ता को टीना ने सौंदर्य, सौंदर्य ने एमसी स्टैन, फिर एमसी स्टैन ने साजिद खान को और साजिद ने शिव ठाकरे को बुलाया।

मान्या सिंह और श्रीजीता की लड़ाई

एक तरफ जहां सलमान खान और 10 कंटेस्टेंट की दावत चल रही थी तो दूसरी तरफ मान्या सिंह और श्रीजीता के बीच भयंकर लड़ाई हो रही थी। मान्या रोने लगती हैं। श्रीजिता के मान्या को इनोसेंट कहा तो मान्या भड़क गईं दोनों के बीच खूब जमकर कहासुनी हुई।

गौतम विज को सलमान खान ने आइना दिखाया

सलमान खान ने गौतम बीच को सच का आइना दिखाया। उन्होंने कहा कि तुम कॉपी लग रहे हो। ऐसा लग रहा है कि किसी की कॉपी कर रहे हो। उन्होंने गौतम को नसीहत दे डाली कि ओरिजिनल बनकर दिखाओ।

सुंबुल की शिकायत

सलमान खान सुंबुल से बातचीत करते हुए नजर आते हैं। वह पूछते हैं कि वह आजकल बिग बॉस से इतनी शिकायत क्यों कर रही हो? फिर सुंबुल ने बताया कि सब छोटा समझ कर उन्हें इग्नोर करते हैं। इसके बाद सलमान ने हंट दिया कि उनके अगल-बगल के लोग ऐसा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles