यूपी के विधानसभा चुनाव में राजनितिक सरगर्मी काफी ज्यादा तेज हो गई है. सभी छोटे-बड़े राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. बीजेपी से लेकर बीएसपी ने अपने अपने उम्मिदवारों का ऐलान कर दिया है. और सभी प्रदेश का किला फतेह करने की भरपुर कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी भी अपनी जोर-आजमाइस कर रही है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होने का ऐलान किया है.
10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. इसके साथ ही चुनावी रण में हिस्सा लेने के लिए सभी पार्टियों ने सियासी मैदान में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इन सब के बीच आज कांग्रेस ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
कांग्रेस की इस सूची की खास बात यह है कि 41 उम्मीदवारों की लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. आपको बता दें इससे पहले 13 जनवरी को पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी. इसमें भी पार्टी ने कई महिला उम्मीदवारों के नाम को सूची में शामिल किया था.