Sourav Ganguly BCCI President:दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट बोर्ड कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे उठापथक के बीच वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का रिएक्शन सामने आया है। विदित हो कि सौरभ गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। वही नए अध्यक्ष के तौर पर पूर्व क्रिकेटर रहे रोजर बिन्नी का नाम सामने आया है। रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष पद के लिए नमांकन भी दाखिल कर दिया है। सौरव गांगुली दूसरी बार BCCI के अध्यक्ष बनना चाहते थे।लेकिन क्रिकेट बोर्ड के अन्य सदस्यों का समर्थन हासिल ना होने की वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा।
गांगुली ने कहा अब बड़े काम पर करेगें फोकस
BCCI के नए अध्यक्ष को लेकर लगाये जा रहे तमाम कयास के बीच सौरव गांगुली ने खुद सामने आकर चुप्पी तोड़ी है। सौरव गांगुली का कहना है कि बतौर प्रशासक उन्हें एक लंबी पारी खेली है, और अब उनका ध्यान किसी और काम पर है।
वहीं गांगुली ने बंधन बैंक के एक कार्यक्रम में कहा कि” आप हमेशा नहीं खेल सकते नाही प्रशासक ही बने रह सकते हैं। लेकिन दोनों काम में मजा आया, सिक्के के दोनों पहलू देखना रोचक रहा ।आगे कुछ और बड़ा करूंगा।
उन्होंने कहा जीवन उपलब्धियां और तरक्की छोटे-छोटे लक्ष्य के बारे में नहीं है आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर ,अंबानी और नरेंद्र मोदी नहीं बन सकते हैं। उन्होंने कहा आपको अपना जीवन ,समय ,दिन और महीने देने पड़ते हैं। यही सफलता की कुंजी है।
रोजर बिन्नी निर्विरोध बन सकते हैं BCCI अध्यक्ष
बता दें कि बीसीसीआई के संविधान में संशोधन होने के बाद सौरव गांगुली को बतौर अध्यक्ष दूसरी पारी मिलने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक ख़बर सामने आई है कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अंदर दूसरी बार अध्यक्ष बनने के लिए समर्थन नहीं मिला। वहीं सौरव गांगुली पर आरोप लगा है कि वे बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर नाकाम रहे हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली में बीसीसीआई के पदाधिकारियों की बैठक के बाद ही यह लगभग साफ हो गया था, कि सौरव गांगुली अब बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं रहेंगे।