India Vs Srilanka Women’s Asia Cup Final 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपनी दबंगई दिखाते हुए 7 वीं बार एशिया कप 2022 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। आज यानि 15 अक्टूबर को हुए इस फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम आमने सामने थी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बिलकुल भी नहीं टिक सकी और 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी। 66 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 8.3 ओवर में 71 रन बनाकर मैच को जीत लिया ,साथ एशिया कप सीरीज को अपने नाम कर लिया .
श्रीलंका के 9 बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं
भारत के धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से धाराशाई हो गई। श्रीलंका के 9 बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। श्रीलंका के तरफ से राणावीरा ने 18 जबकि ओशादी ने 13 रन बनाए। भारत के तरफ से तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिया, जबकि स्पिनर राजेस्वरी गायकवाड़ और स्नेहा राणा ने 2 -2 विकेट लिए। आज पुरे मैच के दौरान भारत की शानदार फिल्डिंग भी देखने को मिली।श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज को रन आउट कर पवेलियन भेजा।
मंधाना ने 25 बॉल में लगाया फिफ्टी
66 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही। लेकिन इंडियन टीम ने 35 रन पर दो विकेट खो दिया। शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हो गए। फिर स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताने के बाद ही वापस लौटीं। इस दौरान मंधाना ने 25 बॉल खेलते हुए ताबड़तोड़ 51 रनों की नाबाद पारी खेल कर मैच जीता दिया। मंधाना ने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाएं वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 11 रनों की पारी खेली।
7 वीं बार बनीं चैंपियन टीम इंडिया
एशिया कप 2022 में जीत के साथ ही भरतीय महिला क्रिकेट टीम 7 वीं बार एशिया का चैंपियन बना। अभी तक 8 बार खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने 7 बार जीत दर्ज की है। वही पिछली बार बांग्लादेश की टीम ने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था । श्रीलंका और भारत की टीम 8 बार हुए टूर्नामेंट में 5 बार फाइनल मुकाबले में आमने सामने हो चुकी है। लेकिन पांचो बार भारतीय टीम के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं अभी तक हुए आठों बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश ने की है।