Ujjain MP Anil Firojiya Weight Loss Story: मध्यप्रदेश के उज्जैन के सांसद अनिल फिजोरिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए 32 किलो वजन काम कर लिया,और दवा किया कि, इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद वे देश के सबसे महंगे सांसद बन गये हैं। इसी साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरी सभा में मंच से ही सांसद अनिल फिजोरिया को वजन कम करने का चैलेंज दे दिया था। चैलेंज देते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, आप अपना जितना किलो वजन कम करोगे ,प्रति किलो एक हजार करोड़ की परियोजना आपके संसदीय क्षेत्र उज्जैन के विकास के लिए दिए जाएंगे। अब सांसद ने 32 किलो वजन काम कर लिया है। वहीं नितिन गडकरी अपने दिए वादा को निभाते हुए उनके लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2300 करोड़ की परियोजना को मंजूरी भी दे दी है।
7 महीने में 130 किलो से घटा कर 98 किलो किया वजन
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि जब चैलेंज मिला था ,उस वक्त उनका वजन 130 किलो था ।जब क्षेत्र के विकास की बात आई तो उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। सांसद जी बताते हैं कि, वजन घटाने में पत्नी और बेटी का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने उनकी डाइट का ख्याल रखा और लगातार वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करती रही। उन्होंने कहा कि “अगर मेरे वजन घटाने से उज्जैन के लिए ज्यादा बजट आवंटित होता है तो मैं क्षेत्र के विकास के लिए फिटनेस पर और ध्यान देने को तैयार हूँ।
वजन घटाने के लिए ये सब किया
जब उनसे पूछा गया कि आप वजन घटाने के लिए क्या क्या किया तो उन्होंने बताया, ” मैं सुबह 5 :30 बजे जग जाता हूँ और फिर मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं। मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने रूटीन में रनिंग ,एक्सरसाइज और योग को शामिल किया है। इसके अलावा मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो करता हूं। मैं हल्का नाश्ता लेता हूं। लंच और डिनर में सलाद हरी सब्जियां ,मिक्स अनाज की एक रोटी शामिल होती है। कभी कभी मैं गाजर का सूप और डॉयफ्रुट्स भी खा लेता हूं “