Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ujjain MP Anil Firojiya:गडकरी ने दिया था चैलेंज,एक किलो वजन कम करो 1 हजार करोड़ दूंगा, BJP सांसद ने 32 kg कम किया वजन

Ujjain MP Anil Firojiya Weight Loss Story: मध्यप्रदेश के उज्जैन के सांसद अनिल फिजोरिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए 32 किलो वजन काम कर लिया,और दवा किया कि, इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद वे देश के सबसे महंगे सांसद बन गये हैं। इसी साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरी सभा में मंच से ही सांसद अनिल फिजोरिया को वजन कम करने का चैलेंज दे दिया था। चैलेंज देते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, आप अपना जितना किलो वजन कम करोगे ,प्रति किलो एक हजार करोड़ की परियोजना आपके संसदीय क्षेत्र उज्जैन के विकास के लिए दिए जाएंगे। अब सांसद ने 32 किलो वजन काम कर लिया है। वहीं नितिन गडकरी अपने दिए वादा को निभाते हुए उनके लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2300 करोड़ की परियोजना को मंजूरी भी दे दी है।

IMG 20221018 140300

7 महीने में 130 किलो से घटा कर 98 किलो किया वजन

उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि जब चैलेंज मिला था ,उस वक्त उनका वजन 130 किलो था ।जब क्षेत्र के विकास की बात आई तो उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। सांसद जी बताते हैं कि, वजन घटाने में पत्नी और बेटी का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने उनकी डाइट का ख्याल रखा और लगातार वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करती रही। उन्होंने कहा कि “अगर मेरे वजन घटाने से उज्जैन के लिए ज्यादा बजट आवंटित होता है तो मैं क्षेत्र के विकास के लिए फिटनेस पर और ध्यान देने को तैयार हूँ।

IMG 20221018 140249
IMG 20221018 140238

वजन घटाने के लिए ये सब किया

जब उनसे पूछा गया कि आप वजन घटाने के लिए क्या क्या किया तो उन्होंने बताया, ” मैं सुबह 5 :30  बजे जग जाता हूँ और फिर मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं। मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने रूटीन में रनिंग ,एक्सरसाइज और योग को शामिल किया है। इसके अलावा मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो करता हूं। मैं हल्का नाश्ता लेता हूं। लंच और डिनर में सलाद हरी सब्जियां ,मिक्स अनाज की एक रोटी शामिल होती है। कभी कभी मैं गाजर का सूप और डॉयफ्रुट्स भी खा लेता हूं “

IMG 20221018 140658
ujjainmpanilfirojiya2 1666063015
Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles