Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Gujarat Assembly Election: AAP ने छठी सूची में जारी की 20 उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने किस कहां से मिला टिकट

Gujarat Assembly Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पैर गुजरात में रहता है तो दूसरा पैर दिल्ली में रहता है वह हर दूसरे दिन गुजरात का दौरा करते हैं। रैलियों को संबोधित करते हैं। अब आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी अब तक 73 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है ।आपने छठवीं सूची में संतरामपुर से पर्वत वागोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मांजलपर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है।

किसे कहां से मिली सीट

आम आदमी पार्टी ने आज 20 उम्मीदवारों में रापड़ से अंबा भाई पटेल, वडगाम से दलपत भाटिया मेहसाना से भगत पटेल विजापुर से चिराग भाई पटेल भिलोड़ा से रूप सिंह भगोरा,बयद से चुन्नी भाई पटेल। प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घटलोडिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, बोरसद से मनीष पटेल, अंकलव से गजेंद्र सिंह उमरेठ से अंबरीश भाई पटेल, कपाड़वंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोडिया फौजी, दाहोद से दिनेश मुनिया का नाम शामिल है।

655d0bee3a8790ee3aff25f2a7ca10681666259063417359 original

दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात में भी दिल्ली मॉडल लागू करना चाहती है। और यही भरोसा गुजरात वासियों को पार्टी बार-बार दिला रही है। गुजरात में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी मुफ्त और बेहतर शिक्षा व्यवस्था 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और नौकरी के वादों को लेकर चुनाव लड़ रही है।

38d5fb35a2185a9fce1164f77e33ecde1666258068015359 original

शिक्षा के क्षेत्र में मनीष सिसोदिया का ऐलान

शिक्षा के क्षेत्र में भी बीते दिन मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया था। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद,सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत आठ शहरों में हर 4 किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles