Gujarat Assembly Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पैर गुजरात में रहता है तो दूसरा पैर दिल्ली में रहता है वह हर दूसरे दिन गुजरात का दौरा करते हैं। रैलियों को संबोधित करते हैं। अब आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी अब तक 73 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है ।आपने छठवीं सूची में संतरामपुर से पर्वत वागोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मांजलपर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है।
किसे कहां से मिली सीट
आम आदमी पार्टी ने आज 20 उम्मीदवारों में रापड़ से अंबा भाई पटेल, वडगाम से दलपत भाटिया मेहसाना से भगत पटेल विजापुर से चिराग भाई पटेल भिलोड़ा से रूप सिंह भगोरा,बयद से चुन्नी भाई पटेल। प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घटलोडिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, बोरसद से मनीष पटेल, अंकलव से गजेंद्र सिंह उमरेठ से अंबरीश भाई पटेल, कपाड़वंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोडिया फौजी, दाहोद से दिनेश मुनिया का नाम शामिल है।
दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात में भी दिल्ली मॉडल लागू करना चाहती है। और यही भरोसा गुजरात वासियों को पार्टी बार-बार दिला रही है। गुजरात में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी मुफ्त और बेहतर शिक्षा व्यवस्था 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और नौकरी के वादों को लेकर चुनाव लड़ रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में मनीष सिसोदिया का ऐलान
शिक्षा के क्षेत्र में भी बीते दिन मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया था। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद,सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत आठ शहरों में हर 4 किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी।