Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Hair care : गुलाब जल से दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है ठीक, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

Hair care Tips: भागदौड़ की भरी जिंदगी बिजी लाइफ स्टाइल और ऑफिस की टेंशन के बीच लगभग हर इंसान अपने बालों का ठीक से देखभाल नहीं कर पाता है। ऐसे में बाल रूखे सूखे और बेजान हो जाते हैं। कई महिलाओं के तो दो मुंहे बाल हो जाते हैं जो देखने में बेहद खराब लगते हैं। एक वक्त पर इन्हें संभालना भी काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इन्हीं दो मुंहे बालों की वजह से बाल झड़ते भी है और ज्यादा टूटते भी है।

दो मुंहे बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

महिलाएं इन दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वजह से कई सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट खरीद कर ले आती हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार यह प्रोडक्ट्स आपको फायदा ही पहुंच जाएं। कई बार प्रोडक्ट्स में केमिकल ज्यादा होने के चलते यह बाल को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं ।तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आपके बाल ठीक हो सकते हैं और आप इस समस्या से जल्द निजात पा सकती हैं।

दो मुंहे बालों को कैसे ठीक कर सकते हैं?

बालों में गुलाब जल लगाने से आपके बाल सॉफ्ट हो सकते हैं।और इससे आप दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पा सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आपको गुलाब जल को अपने बालों में लगाना है क्या क्या इसकी विधियां है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल

1.एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
2.एक छोटा चम्मच नारियल का तेल
3.एक बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि:


ग्लिसरीन नारियल का तेल और गुलाब जल आपस में मिक्स कर ले और फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। आपको स्कैल्प और बालों की लेंथ दोनों में यह मिश्रण लगाना है और 30 से 40 मिनट के लिए अपने बालों को फोल्ड कर लेना है। इसके बाद आपको अपने बालों को साधारण पानी से वापस करना है।

जिस दिन आप अपने बालों को यह ट्रीटमेंट दे रही हैं, उस दिन आपको शाम को बिल्कुल भी नहीं लगाना है।


अगर आप चाहे तो बालको हॉट टॉवल जरूर दे सकती हैं इससे आपके बालों में यह मिश्रण दीप पेनिट्रेट हो जाएगा दूसरे दिन आ बालों को शैंपू से वाश कर सकती हैं।

अगर आप हफ्ते में एक बार इस ट्रीटमेंट को अपनाती हैं तो दो मुंहे बालों की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।

एलोवेरा जेल और गुलाब जल


एक चम्मच एलोवेरा जेल
एक चम्मच गुलाब जल
एक बड़ा चम्मच दही

विधि:
अगर आपके स्कैल्प ऑयली है तो आप एक बाउल में एलोवेरा जेल गुलाब जल और दही का मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं। आपको इस टिप्स से लेकर बालों की लेंथ तक इस मिश्रण को लगाना है और लगाते वक्त बार-बार उंगलियों को बालों पर ऊपर से नीचे की ओर फिरना है। 40 से 50 मिनट तक मिश्रण को बालों में ही लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।आप हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को आजमा कर देखें आपको बहुत ज्यादा फायदा पहुंचेगा।

शहद और गुलाब जल


एक बड़ा चम्मच गुलाब जल

एक एक बड़ा चम्मच शहद
एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

गुलाबजल शहद और ऑलिव ऑयल इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें। इस मिक्सचर को अपने बालों में लगाएं और स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें। इसके बाद बालों को 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें और फिर 30 मिनट तक बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें। फिर आप अपने बालों को शैंपू से वॉश कर लें। ऐसा करने के बाद आप बालों को सुखा लें और फिर उसमें से सिरम लगाएं। ट्रीटमेंट यदि आप हर 15 दिन में एक बार यह महीने में दो बार काय करती है तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles