Ram Setu :बॉलीबुड एक्टर खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म राम सेतु जब रिलीज हुई तो गर्दा उड़ गया। जी हां अब तक अक्षय कुमार की जितनी भी फिल्म रिलीज हुई उन सब ने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन रामसेतु ने सारी कसर पूरी कर ली है।हम आपको यहां रामसेतु के डे 1 कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं।खबर के मुताबिक अक्षय की राम सेतु ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसी के साथ ये फिल्म अक्षय कुमार की साल 2022 की बेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है
दिवाली पर अक्षय के फैंस को मिली गर्दा ट्रीट
फेस्टिव सीजन में राम सेतु की ये इनकम काबिले तारीफ है। आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। ये कहना गलत नहीं होका की इस फिल्म से तो अक्षय कुमार की निकल पड़ी।वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर राम सेतु फिल्म की काफी सराहना की जा रही है। फैंस इस फिल्म के अक्षय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक आंक रहे हैँ। वहीं तमाम फिल्म समीक्षक भी राम सेतु को मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दिवाली के खास मौके पर अक्षय कुमार ने फैंस को राम सेतु रिलीज करके स्पेशल ट्रीट ही देदी है।
बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को भी पछाड़ा
बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की राम सेतु ने इस साल रिलीज हुईं उनकी दो फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया है। जहां एक तरफ बच्चन पांडे ने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ और सम्राट पृथ्वीराज ने 10 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं दूसरी और राम सेतु 15 करोड़ के आंकड़े के साथ आगे निकल गई है।
राम सेतु का अजय देवगन की थैंक गॉड से क्लैश
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है। पहले दिन की कमाई में राम सेतु अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड पर भारी पड़ गई है। राम सेतु के पहले दिन की कमाई 15 करोड़ बताई जा रही है। जबकि थैंड गॉड ने सिर्फ 8 से 9 करोड़ रुपए की कमाई की है।
राम सेतु को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म को रिलीज करके डबल धमाका कर दिया। राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरात्तव विशेषज्ञ बने हैं। अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं। फिल्म का वीएफएक्स , स्टोरीलाइन, क्लाइमैक्स , सभी चीजों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है। आपने अगर राम सेतु अभी नहीं देखी है तो बिना देरी करे देख लीजिए