Feroz Khan: पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं उनके सुर्खियों में बनने की वजह उनकी एक्टिंग या सीरियल नहीं बल्कि उनका वहशीपन है। जी हां पिछले कुछ दिनों से यह खबर सामने आ रही है कि फिरोज खान अपनी पत्नी सईदा अलीजा के साथ मारपीट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले अलिजा ने अपने ऊपर हुए अत्याचार और जुल्मों की तस्वीर शेयर की थी इनमें उनके हाथ पर चोट के निशान और लाल हुई चोटील आंख को देखा गया था। इसके बाद से ही फिरोज खान के खिलाफ लगातार पाकिस्तानी इंडस्ट्री के सेलेब्स मोर्चा खोल रहे हैं।
एक्टर्स ने फिरोज खान को लेकर गुस्सा जाहिर किया
सईदा अलीजा के सबूतों की तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तानी इंडस्ट्री में तूफान खड़ा हो गया है। इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने एक्टर्स ने फिरोज खान को लेकर अपना रिएक्शन और गुस्सा जाहिर किया है। तमाम एक्टर्स ने फिरोज के अपनी पत्नी पर किए जुल्म करने को गलत बताया है। एक्ट्रेस मरियम नफीस ने अलीजा के नाम एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सभी उनके साथ खड़े हैं और फिर उसकी हरकतों की निंदा करते हैं।
बीवियों को मारने वाले को समाज से बैन करो
एक्टर ओसमान बट्ट, मंशा पाशा अयमन खान, मीनल खान, और शरबत गिलानी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिरोज खान की खूब निंदा की है। सरवत का कहना है कि फिरोज जैसे बीवियों को मारने वाले लोगों को समाज से बैन कर देना चाहिए। एक्टर एहसान मोहसिन अकरम ने कहा है जो भी ऐसा करता हो उसको उठाकर जेल में डाल दिया जाना चाहिए।वहीं यासिर खान ने लिखा है कि वह घरेलू हिंसा के सख्त खिलाफ हैं अब चाहे वह कोई सुपरस्टार का आम आदमी ।पसूरी गाने के सिंगर शे गिल ने भी कहा कि फिरोज खान को जेल में जाना चाहिए।
इस बीच एक्ट्रेस दानिया अनवर ने खुलासा किया है कि उनके साथ भी फिरोज खान ने दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने लिखा कई फैंस ने मेरे उनके साथ काम करने एक्सपीरियंस के बारे में पूछा है। मैंने कोई जवाब नहीं दिया था मुझे इस प्रोजेक्ट से पहले उनके बारे में नहीं पता था, लेकिन उनके साथ काम करना काफी खराब रहा। वह महिलाओं को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें करते थे, जिन्हें सुनना और हजम कर पाना मुश्किल था। मेरा उनके साथ शूटिंग का आखिरी दिन बेहद मुश्किल भरा था। मैं अलिजा उनके बच्चों और परिवार को बहुत ताकत भेजती हूं