Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सपा प्रवक्ता ने की सियासी हलचल तेज, राज बब्बर के घर वापसी के दिए संकेत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही समय रह गया है. नामांकन का दौर भी शुरू हो गया और इस सब के बीच प्रदेश की सियासत में भी बार-बार राजनितिक उबाल देखने को मिल रहा है. नेतओं का दल बदलना एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है.

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह ने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है तो वहीं के पूर्व सांसद राकेश सचान ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का साथ पकड़ लिया है. इल सबके बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं मे से एक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के भी घर वापसी की चर्चाएं काफी ज्यादा तेज हो गई हैं.  

raj babbar 2

दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने इसके सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं. सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कू पर कुछ ऐसा लिखा जिससे इशारा मिला की शायद आने वाले समय में राज बब्बर सपा के साथ आ सकते हैं. सपा प्रवक्ता ने कू पर लिखा कि, ‘कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे.’ सपा प्रवक्ता  ने जो यह तीन इशारे किए हैं उस से साफ जाहीर होता वे सभी राज बब्बर की तरफ संकेत कर रहे हैं.

raj

सपा प्रवक्ता  के इस लेख के बाद राज बब्बर के सपा में शामिल होने की सियासी चर्चाओं को काफी तेज हवा लग रही है. खैर अब आने वाले समय में देखना होगा की क्या सच में हाथ का साथ छोड़कर राज बब्बर सपा में शामिल होते हैं या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles