Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Crime News:खराब ग्रेड पाने से गुस्साए छात्रों ने की टीचर की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Crime News: अक्सर आपने सुना होगा कि खराब नंबर या मार्क्स आने पर बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां 2 छात्रों ने मिलकर एक टीचर की कथित तौर पर हत्या कर दी। खराब ग्रेड मिलने की वजह से छात्र गुस्से में थे। उन्होंने टीचर की बेसबॉल बैट से जमकर पिटाई की थी, हालांकि हत्या के आरोपी छात्र ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उसने कहा कि नकाबपोश लोगों ने टीचर की हत्या की। वह तो केवल घटनास्थल पर मौजूद था। हाल ही में कोर्ट की सुनवाई में इस मामले से जुड़े कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक नोहेमा ग्रेबर अमेरिका के lowa में मौजूद हाई स्कूल में स्पेनिश भाषा की टीचर थी। नवंबर 2021 में उनकी हत्या की गई थी बताया गया कि छात्र टीचर को आखिरी दम तक पीटते रहे थे। पुलिस ने इस मामले में हाई स्कूल छात्र विलर्ड मिलर और जेरेमी गुडेल को पिछले साल ही गिरफ्तार किया गया था, था दोनों की उमर 16 साल थी।

2 नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि कुछ सबूत मिलर के खिलाफ इकट्ठे किए गए हैं। वकीलों ने दावा किया है कि जब पुलिस ने महिला के घर और फोन की तलाशी की तो उनके पास गिरफ्तारी करने के लिए पर्याप्त वजह मौजूद नहीं थी। इसके जवाब में प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में वह दस्तावेज दिखाए जिनमें कई अनरिपोर्टेड घटनाओं की जानकारी थी, जो सीधे तौर पर टीचर नोहेमा की मौत से जुड़ी थी।

पुलिस की खोजबीन में सामने आया कि टीचर ग्रेबर से स्टूडेंट मिलर की मुलाकात फेयरफील्ड हाई स्कूल के बाहर 2 नवंबर 2021 को दोपहर में हुई थी। मिलर ने इस दौरान खराब ग्रेड को लेकर टीचर से सवाल पूछे थे।

प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहां खराब ग्रेड की वजह से टीचर की हत्या की गई इसमें मिलर सीधे तौर पर शामिल है। टीचर ग्रैबर की बॉडी इसके बाद पास के ही एक पार्क में जाकर डंप कर दी गई। इस पार्क में अक्सर ग्रैबर काम खत्म करने के बाद घूमने जाती थी।

ग्रैबर की बॉडी एक वैन से की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 लोग ग्रैबर की बॉडी को छोड़ने आए थे। वही एक और गवाह ने बताया कि मिलर और ग्रैबर उसे सड़क पर पिकअप करने के लिए बुलाया था। टीचर ग्रेवर कि वह भी इसी सड़क के अंत में खड़ी हुई मिली थी।

पुलिस ने जांच के दौरान मिलर के फोन में मौजूद स्नैपचैट एप को चेक किया। इसमें ग्रेबर की मौत से जुड़ी बात सामने आई।इसके कुछ देर बाद गुडेल को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मिलर के घर से खून से सने हुए कपड़े भी मिले थे। इन दोनों किशोरों के खिलाफ एडल्ट के तौर पर lowa में सुनवाई चल रही है।

मिलर से पूछताछ में पता चला कि ग्रैबर के स्पेनिश पढ़ाई जाने के तरीके से मिलर परेशान हो चुका था। वहीं मिलर ने दावा किया कि टीचर की जब हत्या हुई तो वह घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन इस वारदात में शामिल नहीं था। मिलर दावा किया घूमने वाले नकाबपोश बच्चों के ग्रुप में टीचर की हत्या की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles