Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Gujarat Election: गुजरात चुनाव को लेकर केजरीवाल की भविष्यवाणी, कहा कांग्रेस गुजरात में 5 सीट भी नहीं जीत पाएगी

Gujarat Election:गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई। सभी पार्टियां अपने-अपने तैयारियों में जुट गई है। बता दें कि इस बार गुजरात का चुनाव त्रिकोणीय होने वाला है, क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस और बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। वही अब चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है तो आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही हर बार की तरह अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि इस बार गुजरात में कांग्रेस पार्टी 5 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

कांग्रेस गुजरात में 5 सीटों से कम जीतेगी: केजरीवाल

केजरीवाल ने कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि गुजरात में कोई भी इस पुरानी पार्टी को गंभीरता से नहीं ले रहा है। एक निजी चैनल के साथ खास बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस वहां 5 सीटों से कम जीतेगी।इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथों में कागज और कलम ली और उसे लिखित रूप में भविष्य के लिए सबूत के रूप में कहा रख लीजिए यह कांग्रेस के लिए चुनाव परिणाम की मेरी भविष्यवाणी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कांग्रेस को कौन गंभीरता से लेता है? गुजरात के लोगों को बदलाव की जरूरत है। अगर लोग बदलाव नहीं चाहते हैं तो वह हमें कोई जगह नहीं मिलती। इस बार हमें 30 फ़ीसदी वोट शेयर मिल रहा है। जनता के इसी बदलाव के मन पर हमने पंजाब में सरकार बनाई और अब गुजरात में भी कुछ अलग करना है।

AAP बहुमत से दूसरे स्थान पर है

गुजरात में कांग्रेस की उपस्थिति पर वालों ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में 5 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। वहां हम विशेष रूप से दूसरे नंबर पर हैं। केजरीवाल ने अपनी पार्टी लिए कोई भविष्यवाणी नहीं की लेकिन आप की सीटों के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बहुमत से दूसरे स्थान पर है।

बता दें कि 2024 में आम सभा चुनाव के बारे में केजरीवाल ने कहा कि 2024 अभी दूर है उसमें तो अभी वक्त है ।अभी तो केवल गुजरात पर चर्चा करने का समय है। गुजरात में कांग्रेस के वोट काटने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के वोट शेयर में 20 फ़ीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा यह हमारा कोई आंतरिक सर्वेक्षण नहीं है। वह सारा सीट शेयर हमारे पास आ रहा है जिसमें कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles