Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Elon Musk :एलन मस्क का यू- टर्न, निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा से काम पर बुलाया

Elon Musk :दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क और ट्विटर के नए मालिक एक बार फिर से चर्चा में छाए हैं। दरअसल खुद को सबसे आला दर्जे का इंसान समझने वाले मस्क को अपनी गलती है एहसास हो गया है। एक रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर ने निकाले गए कर्मचारियों में से कुछ से वापस काम पर लौटने की गुहार लगाई है।

मस्क को अपनी गलती का हुआ एहसास

आपको बता दें कि ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क ने सबसे पहले भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी की और फिर एक के बाद एक बड़ी छंटनी करते चले गए। कंपनी के पूरे बोर्ड को ही फायर करने के बाद उन्होंने बीते शुक्रवार को करीब 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।इतने बड़े स्तर पर छंटनी के बाद उन्हें ये एहसास होने लगा की बिना काबिल कर्मचारियों के इतनी बड़ी कंपनी चलाना मुश्किल है। और फिर क्या था उन्होंने फटाक से यूर्टन ले लिया।

बनजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट का दावा

बनजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों से काम पर वापस आने की अपील की है। कंपनी की ओर से बर्खास्त कर्मचारियों से गुजारिश की गई है कि प्लीज कम बैक, हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि मस्क ने कितने कर्मचारियों से वापस काम करने की अपील की है। गौरतलब है कि ट्विटर में इतने बड़े पैमैने पर छंटनी को लेकर कंपनी की पूर्व बॉस जैक डोर्सी ने भी चिंता जताई थी

क्या थी छंटनी की वजह

ट्विटर के नए मालिक मस्क ने कर्मचारियों के छंटनी के बाद इसकी बड़ी वजह ट्वीट करके बताई थी। उन्होंने कहा था कि जहां तक ट्विटर के वर्कफोर्स में कमी की बात है तो कंपनी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ट्विटर को रोजाना करीब 40 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है। उन्होंने ये भी बताया था कि कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को 3 महीने के सेवरेंस पैकेज का ऑफर दिया गया है, जो कानूनी बाध्यता से 50 फीसदी अधिक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles