Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

IND vs ENG T20 World Cup: इस दिग्गज खिलाड़ी की वजह से सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को झेलनी पड़ी हार, ये हैं हारने के प्रमुख कारण

IND vs ENG T20 World Cup: एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना टूट गया। T20 विश्व कप 2022 से टीम इंडिया अब बाहर हो गई है उसका सफर यहां अब पूरा हो गया है इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को बुरी तरह से 10 विकेट से करारी मात दी और फाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में मैच खेला गया । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन बना लिए।

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई ।दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बनाएऔर इंग्लैंड के लिए मैच को आसान बना दिया। इंग्लैंड के सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में 13 दूसरे ओवर में 8 तीसरे ओवर में 12 और चौथे ओवर में 8 रन बटोरे 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन हो गया।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए इंग्लैंड टीम को एक्सो 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए हार्दिक आखिरी गेंद पर आठ विकेट आउट हुए उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए।

हार्दिक और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए।सुरेश कुमार ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत 6 और केएल राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे।

13 नंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी वह T20 क्रिकेट की नई चैंपियन बनेगी, हालांकि बाद चाहे पाकिस्तान के करें या फिर इंग्लैंड की दोनों एक एक बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी है और जीतने वाली टीम दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles