Pakistan New Army Chief: लंबे चर्चा के बाद अब पाकिस्तान को अपना नया आर्मी चीफ मिल गया है। जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष होंगे। पीएम शाहबाज शरीफ ने उसके नाम का ऐलान किया। पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की रेस में कई बड़े नाम शामिल थे, जिसके बाद जनरल मुनीम को यह जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जंगल मुनीर को खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक बदनाम नाम जाना जाता है। मुनील जनरल बाजवा की जगह लेंगे।
जानिए कौन हैं नए सेना प्रमुख
लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ बाजवा के रिटायरमेंट के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनिर सबसे सीनियर अधिकारी होंगे। जो कि सेना के दोनों बड़े पोस्ट के लिए नवंबर से पहले ही रिकमेंडेशन भेजनी है। ऐसे में बाजवा पर निर्भर करता है कि वह उन नामों में जनरल मुनिर का नाम शामिल करते हैं या नहीं।
मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुकें हैं। साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ़ भी रह चुके हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे किस्से सामने आए हैं। जिनकी वजह से उन्हें आईएसआई का बदनाम अवसर माना जाता था।
नए सेना प्रमुख का ऐसा रहा है करियर
मुनीर अक्टूबर 2018 में इंटेलिजेंस चीफ बने थे। लेकिन सिर्फ 8 महीने बाद ही उनकी छुट्टी कर दी गई थी। मुनीर ने पाकिस्तान की ओपन ट्रेनिंग सर्विस नोटिस के जरिए सेना को ज्वाइन किया था। फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट के जनरल मुनीर सबसे सीनियर 3 स्टाफ जनरल है। उन्हें जनरल बाजवा का पसंदीदा अधिकारी माना जाता है। जिस समय जनरल बाजवा एक्स कोर के कमांडर थे। तब जनरल मुनीर वहां ब्रिगेडियर के तौर पर तैनात थे।
साल 2017 में जनरल बाजवा ने उन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस का डायरेक्टर जनरल यानी मुखिया बना दिया। और 1 साल के अंदर वह आईएसआई के चीफ भी बन गए, लेकिन 8 महीने बाद ही उन्हें इस पद से तत्कालीन पीएम इमरान खान के कहने पर हटा दिया गया। यहां से लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर गुजरांवाला कोर कमांडर के पद पर पहुंचे और 2 साल तक इस पोस्ट पर सेवाएं दी। जनरल मुनीर को 2 स्टार बनने में काफी समय लग गया और सितंबर 2018 में हुआ इस पद पर आ सके।