World News: नॉर्थ कोरिया के कानून के बारे में तो हम सब ही जानते हैं. अब इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जहां नॉर्थ कोरिया के हाई स्कूल के दो नाबालिग छात्रों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उन्होंने बस एक फिल्म देखी थी. अब आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ फिल्म देखने की सजा मौत कैसे हो सकती है. तो आपको बता दें कि छात्रों ने दक्षिण कोरियाई फिल्म देखी थी और अपने दोस्तों को देखने के लिए भी शेयर की थी.
दरअसल साल 2020 में नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरियन संगीत और फिल्म या ड्रामा देखने या दूसरों को दिखाने के लिए शेयर करने पर बैन लगाया जा चुका है.ऐसे में अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है.
एक निजी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक के इस आरोप में पकड़े गए दोनों छात्रों की भीड़ के सामने गोली मारकर हत्या की गई है शासन की ओर से इस तरह की सजा देकर यह संदेश लोगों में पहुंचाया गया है कि आगे से कोई भी ऐसा काम करेगा तो उसके साथ ही यही होगा.
बेशक साउथ कोरिया नॉर्थ कोरिया का पड़ोसी है लेकिन दोनों देशों में कट्टर दुश्मनी है, इसी वजह से नॉर्थ कोरिया में खासतौर पर साउथ कोरिया को लेकर कई कानून बनाए गए हैं.
रिपोर्ट की मानें तो कोरिया फिल्म देखने और उसे लोगों में बांटने के आरोपी छात्रों को सजा देने के लिए एक एयर फील्ड में ले जाया गया, वहां पहले ही स्थानीय लोगों को जबरन बुलाया गया था. लोगों के सामने ही छात्रों को गोली मारी गई.
रिपोर्ट की मानें तो इसी साल अक्टूबर महीने के शुरुआती दिन में है इन छात्रों को साउथ कुरियन ड्रामा देखने और इन्हीं लोगों तक पहुंचाने के आरोप में पकड़ा गया था जब छात्रों को पकड़ा गया तब तक वह काफी संख्या में साउथ कोरिया और अमेरिकन टेलीविजन शो देख चुके थे. जब अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे थे उसी दौरान पकड़े गए. उन पर सख्त कानून लागू हुआ और अब उन्हें सजा ए मौत दे दी गई.