Manish Sisodiya: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिनों की सीबीआई(CBI) रिमांड पर भेज दिया है। राउस एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एनके नागपाल ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई के रिमांड में भेजने का फैसला सुनाया। इससे पहले सीबीआई ने रविवार को लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को हिरासत में ले लिया था। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) आक्रामक मूड में है और जोरदार प्रदर्शन कर रही है।दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में नोटिस जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया रविवार की सुबह लगभग 11:00 बजे सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। सीबीआई ने लगभग 8 घंटों की पूछताछ के बाद रविवार शाम को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2021-22 किन नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की है। सबूत मिटाने, खातों में हेरफेर, भ्रष्टाचार, अनुचित लाभ लेने और देने का आरोप लगाया गया है। मामले में जब भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो दिल्ली सरकार ने अपनी नई नीति को ही वापस ले लिया। तब से विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि जब आबकारी नीति में भ्रष्टाचार नहीं हुआ था तो पूरी योजना क्यों वापस लेने पर सरकार मजबूर हुई। दाल में कहीं ना कहीं काला तो है।
आम आदमी पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन जारी
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी जोरदार तरीके से प्रदर्शन कर रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज देश भर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में कई सड़कें जाम हो गई जिससे लोगों को आने जाने में खूब परेशानी उठानी पड़ी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के आलावा यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र पंजाब, उत्तराखंड और गोवा तक मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया और इस केंद्र सरकार की विपक्ष को दबाने की कार्रवाई बताया। इस प्रदर्शन का किसे लाभ मिलेगा इसका सियासी आकलन जारी है।