Satish Kaushik Death: बॉलिवुड के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सतीश कौशिक की दो दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। मौत के बाद ख़बर आई थी की उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
फार्म हाउस से मिली आपत्तिजनक दवाइयां
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब दिल्ली पुलिस उस फ़ार्म हाउस पर पहुंची जहां सतीश कौशिक होली पार्टी में शामिल हुए थे। तो पुलिस को वहां पर कुछ आपत्तिजनक दवाइयां बरामद हुई। इसके बाद पुलिस सतीश कौशिक की डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट की इंतजार कर रही है। इसी के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
पार्टी में शामिल हुए लोगों की पुलिस ने बनाई लिस्ट
आपत्तिजनक दवाइयों के मिलने के बाद पुलिस को अलग एंगल से जांच करने में जुटी है। इसी कड़ी में पुलिस ने फार्म हाउस पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए सभी मेहमानों को पुरी जानकारी जुटा ली है। पुलिस ने पार्टी में आए मेहमानों के नाम पता की लिस्ट बना ली है। वहीं पुलिस उस उद्योगपति से भी पूछताछ करने चाहती है जो सतीश कौशिक के मौत के बाद से ही फरार है। पुलिस द्वारा जांच में ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फार्म हाउस पर मिले दवाइयां किसके लिए और क्यों लाए गए थे? क्या इनका सतीश कौशिक से कोई संबंध था?
दोस्त की पार्टी में शामिल होने दिल्ली आए थे कौशिक
सतीश कौशिक मुंबई में जावेद अख्तर सबाना आज़मी के साथ होली पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली में अपने दोस्त के फार्म हाउस पर पार्टी के लिए आए थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हॉस्पिटल ले जाने के दौरान गाड़ी में ही हो गई। सतीश कौशिक के यू अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सहित दुनिया भर में फैले उनके फैन काफी निराश हैं। लोग अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं की वो हमारे बीच अब नहीं रहे।