Tamilnadu Fake Video Case: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को साथ हिंसा वाली फर्जी वीडियो के मामले में बिहार के चर्चित यूट्यूब मनीष कश्यप ने आज सुबह बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। बिहार एवं तमिलनाडु की पुलिस पिछले कई दिनों से मनीष कश्यप की तलाश में जुटी थी। आज जब कोर्ट के आदेश के बाद बिहार पुलिस मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची, उसी वक्त मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। मनीष कश्यप के सरेंडर करने के बाद थाने के बाहर हजारों की संख्या में लोगों ने मनीष कश्यप के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बादपुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनीष कश्यप को बेतिया से पटना लेकर पहुंची, जहां पर बिहार एवं तमिलनाडु की पुलिस उनसे फर्जी वीडियो मामले में पूछताछ कर रही है।
अपने ऊपर दर्ज़ पुराने मामले में किया सरेंडर
शनिवार को मनीष कश्यप बेतियाके जगदीशपुर थाने में अपने ऊपर दर्ज पुराने मामले में सरेंडर किया। उसके बाद तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनीष कश्यप को पुलिस पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई मुख्यालय लेकर पहुंची।लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यालय के चारों ओर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर दिया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर आने जाने की मनाही है। मनीष कश्यप से आर्थिक अपराध की टीम लगातार सवाल-जवाब कर रही है और मनीष कश्यप भी कई सवालों पर विस्तृत रूप से सफाई भी दी है।
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा
मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई को बताया कि फर्जी वीडियो मामले में ट्विटर पर जो पोस्ट किया गया था उसमें वह खुद सच्चाई जानना चाहता है। आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में अब उसे रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की जा रही है। तमिलनाडु पुलिस भी अब उससे अलग से पूछताछ करेगी। इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों को भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम रिमांड पर लेगी। मनीष कश्यप और दूसरे को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है।