IPL 2023: आईपीएल 2023 के 20 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को 23 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली। वहीं इस हार के साथ दिल्ली की टीम लगातार पांच मैच गंवा चुकी है। वह इस सीजन में अब तक जीत का खाता तक भी नहीं खोल पाई है। लेकिन इस मैच से ज्यादा इस मैच के बाद सामने आई एक वीडियो की हो रही है। दरअसल, मैच ख़त्म होने के बाद lविराट कोहली और सौरव गांगुली जब एक दूसरे के सामने आएं तो दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए। दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। मैथ से ज्यादा इस वीडियो की चर्चा हो रही है। इस वीडियो से विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच की के विवाद भी लोगों के सामने आ गई।
दादा को किया इग्नोर
दरअसल, मैच के बाद विराट कोहली ने मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ से हाथ मिलाया। लेकिन दिल्ली कैपिटल के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली को इग्नोर किया। वहीं उनसे हाथ तक भी नहीं मिलाया। कोहली मैदान में रिकी पोंटिंग से हाथ मिलाने के साथ बातचीत भी करते हुए दिखाई दिए। विराट और दादा के बीच के विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो एक बार फिर से बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच हुए कैप्टंसी विवाद ताजा हो गई है।
जानिए क्या है दोनों के बीच विवाद?
दरअसल साल 2021 में आईपीएल के दूसरे फिर से पहले विराट कोहली ने आरसीबी और भारत की t20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया इसको लेकर विराट का कहना था कि उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने की इच्छा नहीं जताई थी लेकिन बोर्ड की तरफ से दबाव देकर मुझे हटाया गया।साथ ही गांगुली ने कहा था उन्होंने विराट को इस फैसले के बारे में समझाया था और सोच विचार करने के लिए कहा था। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को नकारा था और कहा था कि उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी थी। यहीं से सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद शुरू हो गया।