Kanpur Nikay Chunav Viral letter: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है। आज पहले फेज में लखनऊ, प्रयागराज वाराणसी सहित कई जनपदों में मतदान भी हो रहे हैं। वहीं जिन जनपदों में अगले चरण में चुनाव होने हैं वहां प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। प्रत्याशी प्रचार में कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी हो या किसी राजनीतिक दल के, सभी का एक ही मकसद है किसी भी तरह वोटर को अपने पक्ष में किया जाए। इसके लिए अगर उन्हें नियम कानून को भी तोड़ना ही क्यों ना पड़े?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर
चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला कानपुर से सामने आया है जहां अंबेडकर नगर के एक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखा और पत्र में रशियन लड़कियों का डांस कराने की अनुमति मांगी है और इसके अलावा शराब पिलाने की भी अनुमति दी जाए ऐसा उन्होंने पत्र में लिखा है अब यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद वहां के स्थानीय अधिकारी हरकत में आए तो वही सब के बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें रशियन लड़की डांस करती दिख रही है।
डांस का वीडियो भी हो रहा है वायरल
ये वीडियो काकादेव थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर का बताया जा रहा है। जहां सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे जिसका चुनाव चिन्ह पेंसिल है, उनके द्वारा यह डांस का आयोजन कराए जाने का दावा किया जा रहा है। जहां एक और डांस कराने और शराब पिलाने को रिटर्निंग अधिकारी से लेकर मांगे गए अनुमति का लेटर वायरल हुआ तो अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच के आदेश दिए गए। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कानपुर का ही है, जिसे सभासद के प्रत्याशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया था।