Karnataka Government Formation: कर्नाटक में जोरदार जीत के बाद से ही कांग्रेस पार्टी वहां नई सरकार बनाने की कवायद में जुट चुकी है। कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के दो सबसे प्रमुख दावेदार हैं। दोनों दावेदारों में से किसी एक को चुनना कांग्रेस के लिए बहुत ही मुश्किल हो रही है। इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक मंथन कर रहा है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धाराम रमैया और वर्तमान कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जम कर रस्साकसी चल रही है।
डीके ने सिद्धारमैया को दी शुभकामनाएं
इसी बीच मुख्यमंत्री के एक उम्मीदवार कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को शुभकामनाएं दे दिया है। जिसके बाद से ही चर्चा का बाज़ार गर्म है। दरअसल, मीडिया ने डीके शिवकुमार से सिद्धारमैया को लेकर सवाल पूछा , रिपोर्टर ने पूछा उनके साथ ज्यादा समर्थन है आप इस पर क्या कहेंगे, इस पर शिवकुमार ने कहा कि, ‘मैं उन्हें ऑल द बेस्ट और गुड लक कहूंगा’। मैं यहां बैठा हूं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं।
आज दिल्ली भी नहीं आए डीके
डीके शिवकुमार आज दिल्ली आने वाले थे जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले थे लेकिन वो नहीं आए उन्होंने एक मीडिया टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, मेरे पेट में संक्रमण है इस वजह से मैं आज दिल्ली नहीं गया। उन्होंने आगे कहा सभी 135 विधायक कांग्रेसी है, मेरा कोई विधायक नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैंने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं विद्रोह नहीं करता, ब्लैकमेल नहीं करता, मैं बच्चा नहीं हूं, मेरी अपनी दृष्टि है, वफादारी है, मैं किसी के झांसे में नहीं आने वाला। वहीं आज सिद्धारमैया आज दिल्ली दौर पर हैं।
पर्यवेक्षकों ने आलाकमान को सौंपी रिर्पोट
वहीं कांग्रेस की ओर से तैनात किए गए पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेने के बाद सोमवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को सौंप दी है। न्यूज़ एजेंसी के सूत्रों के अनुसार मलिकार्जुन खरगे अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से परामर्श करेंगे। अगले 24 घंटे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है।