Bhagalpur Bridge Collapse: बिहार के भागलपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाली निर्माणाधीन पूल देखते ही देखते भरभरा कर नदी में गिर गया। बता दें कि गंगा नदी पर सुल्तानगंज अगवानी पुल ताश के पत्तों की तरह कुछ सेकेंडों में बिखर गया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है साल 2014 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था।
पिछले साल भी आंधी में फूल का कुछ हिस्सा नदी में गिर गया था।
बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज अगवानी घाट के बीच गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर ध्वस्त हो गया है। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब यानी 100 फीट लंबा हिस्सा ध्वस्त हो गया। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।
पिछले साल भी आंधी में उड़ गया था ये पुल
बता दें कि, पिछले साल 27 अप्रैल को इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभरा कर जमीन में गिर गया था। हालांकि उस वक्त जानमाल को क्षति नहीं पहुंची थी।
इसके बाद पुल का निर्माण काम फिर से शुरू हुआ। इस बार करीब 80% काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था। इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 फ़ीसदी पूरा कर लिया गया था। इस पुल को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना माना जाता है।
1700 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रहा है ये पुल
इस परियोजना का आरंभिक मूल्यांकन 1710. 77 करोड़ रूपया किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास किया गया था। इस पुल तथा सड़क निर्माण से एनएच 31 तथा NH80 आपस में जुड़ जाएंगे। बता दें कि, इस पुल की लंबाई 3.10 किलोमीटर है। जबकि एप्रोच की कुल लंबाई करीब 25 किलोमीटर है।