Sara ali Khan Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार सारा अली खान और विकी कौशल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा अली खान कभी मंदिर जा रही है तो कभी मजार पर पहुंच कर चादर चढ़ा रही है। वही इस दौरान अपनी शालीनता को लेकर भी वह खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं विकी और सारा प्रमोशन के दौरान एक दूसरे से जुड़े हुए राज भी खोल रही है। वहीं अब विकी कौशल ने सारा अली खान से जुड़े एक ऐसा सीक्रेट का खुलासा कर दिया जिसे सुनकर लोग खूब हंस रहे।
मीडिया से बातचीत में किया खुलासा
‘जरा हटके, जरा बचके’ फिल्म के सक्सेस मीट के दौरान विकी और सारा से मीडिया ने पूछा कि क्या उन्होंने कभी होटल के कमरों से सामान चुराया है? सवाल सुनते ही विकी ने तुरंत सारा की तरफ देखा और सारा ने बताया कि, उन्हें एक्स्ट्रा सामान के बारे में तब पता चला जब उनकी मां अमृता सिंह ने कहा कि उनके बैग का वजन 10 किलो ज्यादा है। सारा ने कहा- ‘हम एक महीने की ट्रिप पर जा रहे थे। इसके लिए मैंने सेंपू, कंडीशनर लोशन और टूथपेस्ट इकट्ठे कर लिए थे। एयरपोर्ट पर ऐसा बोले जाने के बाद मुझे ऐसा नहीं करने की सीख मिली थी।’
जब सारा ने होटल से ले लिया था तकिया
इसके बाद विकी कौशल ने बताया कि सारा अभी भी होटल्स के चीजें इकट्ठा करने की शौकीन है। विक्की ने सारा का मजेदार किस्सा बताते हुए कहा, ‘एयरपोर्ट से तकिया लेकर कौन जाता है? वो वहां 10 मिनट सोई और उसे तकिया पसंद आ गया जिसके बाद सारा उस तकिए को तीन राज्यों में लेकर घूमी।’
इसी बीच कुछ दिन पहले सारा अली खान ने खुद माना था कि, वह बहुत कंजूस है। एक अवॉर्ड शो के लिए अबू धाबी पहुंचीं सारा अली खान ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए स्वीकार किया था कि उन्होंने रोमिंग फीस पर ₹400 खर्च करने के बजाय अपने आसपास के लोगों से हॉटस्पॉट मांगा था।