PM Modi on Uniform Civil Code: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी सामान नागरिक संगीता को लेकर जारी बहस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि एक देश में दोहरी व्यवस्था कैसे चलेगी? पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार-बार कहा है कि, समान नागरिक संहिता बनाओ। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इस बड़े मुद्दे की चर्चा की।
पसमांदा मुस्लिम को लेकर भी बोले मोदी
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा मुसलमान को लेकर भी बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, राजनीति ने पसमांदा मुस्लिमों को जीना मुश्किल कर दिया है। पीएम ने कहा कि, कुछ लोग मुस्लिमों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मुस्लिमों के साथ वोट बैंक की राजनीति हो रही है, सामान नागरिक संहिता के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।
तीन तलाक पूरे परिवार को नष्ट कर देता है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मुस्लिम बहुल देशों में भी तीन तलाक बंद हो चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय है। पीएम मोदी ने कहा कि, जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं, वे वोट बैंक के भूखे लोग हैं, वह मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।तीन तलाक पूरे परिवार को नष्ट कर देता है। मुस्लिम देशों ने भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में, मैं मिस्र में था। उन्होंने लगभग 80-90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था।
पीएम का विपक्षी एकता पर वार
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली के दौरान विपक्षी एकता पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि, यह लोग सलाखें देख कर जुगलबंदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के पास घोटाले का अनुभव है। विपक्ष भ्रष्टाचार की गारंटी है। पीएम मोदी ने आरजेडी, टीएमसी के घोटाले की भी गिनवाए। उन्होंने कहा कि, मैं गरीबों को लूटने वालों,हर घोटालेबाजों पर एक्शन की गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि देश को लूटने वालों का पक्का हिसाब होगा।