NDA Meeting at Ashoka Hotel Delhi: पिछले 2 दिनों से बेंगलुरु में चल रहे देश की 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए ने भी अपना आज शक्ति प्रदर्शन किया। दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैठक में एनडीए के लगभग 38 घटक दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ये बैठक एनडीए का शक्ति प्रदर्शन था। एनडीए कि बैठक शुरू होने से पहले सभी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई। उसके बाद उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।
‘India’ vs NDA का होगा मुकाबला
देश में लोकसभा का चुनाव होने में अब 1 साल से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इसी को देखते हुए देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। 2 दिनों तक बेंगलुरु में कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मंथन की। जिसमें 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपना नया नाम भी घोषणा कर दिया है। विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलाइंस)रखा है।एनडीए के जवाब में बनाए गए गठबंधन ‘इंडिया’ इस बार के लोकसभा चुनाव में एक के बदले एक प्रत्याशी चुनाव लड़ाना चाहता है।
38 दलों के नेता बैठक में हुए शामिल
एनडीए की बैठक में शिवसेना शिंदे गुट से एकनाथ शिंदे, एनसीपी से अजित पवार और प्रफुल पटेल जेजेपी से जयंत चौटाला, LJP (R) से चिराग पासवान, पशुपति पारस, ओमप्रकाश राजभर, हम पार्टी से जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के 38 घटक दलों के नेता इस बैठक में शामिलहुए हैं।