AMU Former VC Tariq Mansoor Become BJP Vice President: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के इस संगठनात्मक फेरबदल में कुल 38 लोगों को जगह मिली है। जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कुर्सी दी गई है। वहीं इस संगठनात्मक फेरबदल में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे तारिक मंसूर को भी जगह दे दी गई है। बता दें की तारीक मंसौर वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।तारिक मंसूर को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद इसकी चर्चा खुब जोर शोर से हो रही है।
जानिए कौन है तारिक मंसूर?
प्रोफेसर तारिक मंसूर अभी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधान परिषद के सदस्य हैं। एमएलसी बनने से पहले वह 6 साल (7 मई 2017 से 2 अप्रैल 2023) तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU)के वाइस चांसलर रहे हैं। तारिक मंसूर के पहले से ही भाजपा और आरएसएस के नेताओं के साथ करीबी संबंध रहे हैं।उन्होंने एएमयू के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी को बुलाया था तो काफी हंगामा भी हुआ था।जब देश में सीए एनआरसी को लेकर बवाल मचा था। उस वक्त अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने सीए और एनआरसी के विरोध में बड़ा आंदोलन किया था। इस आंदोलन के दौरान वीसी तारिक मंसूर ने कैंपस में पुलिस बुला ली थी। यह पहली बार था जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस पहुंची थी। जिसके बाद भी खूब बवाल मचा था। छात्रों ने तारिक मंसूर के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था और उसे बीजेपी और संघ का एजेंट तक बता दिया था।
इस वजह से किया गया शामिल
दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव देखते हुए बीजेपी अब नया वोट बैंक बनाने की कवायद में जुटी हुई है। बीजेपी और मुस्लिम वोट बैंक में सेंध मारी को लेकर पसमांदा मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने की पहल शुरू कर दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए तारिख मंसूर को पार्टी ने दिल्ली में बड़ा पदभार सौंपा है। पार्टी को उम्मीद है कि तारिक मंसूर बीजेपी के साथ मुस्लिम समुदाय के पसमांदा मुस्लिम को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे। यही वजह है कि तारिक मंसूर को एक के बाद एक बड़ा पद दिया जा रहा है।