News Click China:देश की जानी मानी डिजिटल मीडिया कंपनी न्यूज़क्लिक के खिलाफ विदेशी फंडिंग का मामला सामने आया है। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में मीडिया में चाइनीज फंडिंग का मुद्दा उठाया। सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि, देश में चीन के पैसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया। उन्होंने कहा कि, न्यूज़क्लिक में चीन से पैसा आया। न्यूज़क्लिक देश विरोधी है।
चीन का प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगा
इस संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि चीन की न्यूज़ क्लिक को फंडिंग करता है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर में बताया कि, भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए पैसे दिए गए। चीन की ओर न्यूज क्लिक को 38 करोड़ रुपए दिए गए। न्यूज़क्लिक के प्रमोटर की ईमेल से यह खुलासा हुआ है। बीजेपी ने न्यूज़ क्लिप पर चीन की इमेज चमकाने और देश में चीन का प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगाया है।
न्यूज क्लिक ने कम्युनिस्ट पार्टी को भी पैसे दिए
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, न्यूज़ क्लिप ने गौतम नवलखा को 20. 53 लाख ट्रांसफर किए हैं। गौतम नवलखा पर माओवादियों से लिंग का आरोप है। बीजेपी का कहना है कि, गौतम नवलखा भीमा कोरेगांव केस में भी आरोपी है। आरोप है कि, न्यूज़क्लिक कि कंपनी ने CPM को भी पैसे दिए। सीपीएम से आईटी सेल मेंबर को 52 लाख रुपए दिए गए। आरोप में News Cliq में काम करने वाले पत्रकारों की भी चीनी फंड की बात कही गई है।
2021 में पड़ा था ईडी का छापा
9 फरवरी 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी के सूत्रों ने खुलासा किया था कि, न्यूज़क्लिक को एक अमेरिकी कंपनी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के माध्यम से 10 करोड़ मिले थे। 2021 में न्यूजक्लिक पर ईडी के छापे से पता चला कि पोर्टल को 3 साल की अवधि में चीन से 38 करोड़ रुपए मिले।