Chandryaan Mission: झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में डीलरों द्वारा चंद्रयान मिशन में हुए अत्यधिक खर्च का हवाला देते हुए गरीबों को दिए जाने वाले राशन को कम कर दिया गया। जब ये राशन कटौती का मामला सामने आया तो इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि चंद्रयान मिशन में खर्च का हवाला देते हुए राशन डीलर द्वारा 5 से 10 किलो कम अनाज दिया गया। जिसके बाद लोगों ने राशन डीलरों के ऊपर कार्रवाई की मांग की।
एक कई गावों से सामने आया ऐसा मामला
बता दें कि ये मामला झारखंड राज्य के चतरा जिले के सुदूरवर्ती गांव हांहे, लउपउंगआ,गोटिया आदि गांव के लाभुकों को डीलरों द्वारा कहा गया कि, चंद्रयान मिशन में सरकार का बहुत खर्च हुआ है, जिसके लिए अनाज में कटौती की जा रही है। जिसके बाद ये ख़बर गांव में फैली तो लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ को आवेदन दे कर की, लोगों ने डीलरों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की।
पंचायत के मुखिया ने की शिकायत
पीरी पंचायत के मुखिया उमेश राय ने बताया कि पूरे पंचायत में डीलरों ने अनाज की कटौती कर ली है, जिससे लाभुक आक्रोशित हैं। उन्हें जवाब देना मुश्किल हो रहा है। वहीं बन्हें पंचायत के मुखिया ने भी पंचायत में डीलरों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की है।