Baluchistan Suicide Bomb Blast:पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक धमाके में 55 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।मरने वाले लोगों में पुलिस बल के कुछ लोग भी शामिल है। वहीं कई अन्य लोग भी घायल हैं। यह जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है।मास्तुंग के असिस्टेंट कमिश्नर अत्ताहुल मुनीम ने कहा कि, बलूचिस्तान के मस्तुंक में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ। ये तब हुआ जब लोग ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए वहां इकट्ठा हो रहे थे।
ये धमाका एक सुसाइड ब्लास्ट था
डॉन अखबार ने शाहिद नवाज गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सईद मिरवानी के हवाले से मौत की पुष्टि की है। सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद जावेद लहरी ने बताया है कि, धमाके में पुलिस अफसर भी की भी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि, धमाका एक सुसाइड ब्लास्ट था। जो डीएसपी की कर के पास जाकर फटा था।
सभी अस्पतालों में आपात स्तिथि लागू
बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि, बचाव दल को मास्तुंग भेजा गया है। उन्होंने बताया कि, गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा ले जाया जा रहा है। और सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है।