यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जुटे नेता और मंत्री दूसरे राज्यों में अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए भरपूर समय दे रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में चुनाव प्रचार किया. इसके बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. सिर्फ उनके खिलाफ ही नहीं बल्कि चुनाव प्रचार में शामिल कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने निकले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज हुआ है. उन पर महामारी के नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.
सीएम बघेल नोएडा से कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया बल्कि कोरोना महामारी को लेकर भी सतर्कता नहीं बरती गई थी. दरअसल गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और अन्य कार्यकर्ताओं ने नोएडा में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान COVID नियमों का उल्लंघन किया. इसलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. FIR दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव प्रसार कैसे करना है, इसका डेमो चुनाव आयोग को देना चाहिए. फिर हम इसे बिल्कुल वैसा ही करेंगे. बीजेपी अमरोहा में पांच दिन से डोर-टू-डोर प्रचार कर रही है. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही उसी दिन चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने की बात कही थी. इसका उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की बात कही गई थी… कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी में पाबंदियां लागू की गई हैं. पूरे देश की तरह यहां भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं हालांकि कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर विभिन्न पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही है.