Gautam Adani News: देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने अब मीडिया बिजनेस के फील्ड में अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुटे हुए है। अडानी समूह ने एनडीटीवी के बाद एक और बड़ी न्यूज एजेंसी को खरीद लिया है। ख़बर के मुताबिक अडानी ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस (IANS INDIA) को खरीद लिया है। इस सौदे के बाद अदानी समूह की मीडिया पर पकड़ और ज्यादा मजबूत हो गई है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में क्विटिलॉन (Quintillion Business Media) बिजनेस मीडिया को खरीदा था। जो कि BQ Prime नाम से डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म चलती है। इसके बाद दिसंबर में अदानी समूह ने एनडीटीवी में 65 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
50 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी है
अदानी समूह ने इस न्यूज एजेंसी में मेजॉरिटी स्टेट खरीदा है। कंपनी नियामकीय जानकारी में बताया कि, उन्होंने उनकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क ने AMNL ने IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, अदानी ग्रुप ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
पिछले साल दो मीडिया समूह को खरीदा था
अदानी समूह ने पिछले साल मार्च में फाइनेंस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म BQ प्राइम चलाने वाली कंपनी क्विटिलॉन (Quintillion Business Media) बिजनेस मीडिया को खरीदा था। इसके बाद दिसंबर में अदानी ने एनडीटीवी को भी अपनी झोली में डाल दिया था। इन दोनों कंपनियों को भी AMNL ने ही खरीदा था। AMNL ने जानकारी देते हुए बताया कि, IANS और संदीप बमजई के साथ उसने शेयर होल्डर एग्रीमेंट किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में इस का रेवेन्यू 11.86 करोड रुपए रहा था।
IANS बनी AMNL की सब्सिडी
फाइलिंग में कहा गया कि, आईएनएस का पूरा कंट्रोल एएमएनएम के पास रहेगा। कंपनी को आईएनएस में सभी डायरेक्टर नियुक्त करने का अधिकार रहेगा। अब आइएएनएस एजेंसी AMNL की सब्सिडी होगी।