Jharkhand CM Hemant Soren Will Resign: झारखंड की राजनीति में एक बार फिर उथल पुथल की खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं।बता दें कि हेमंत सोरेन पर भूमि घोटाले मामले में ED शिकंजा कसती जा रही है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।खबर के मुताबित ED हेमंत सोरेन को 7 बार पूछ-ताछ के लिए समन भेज चुकी है। जिससे लग रहा है कि ED उन्हें सीधे गिरफ्तार कर सकती है। इसी को लेकर वो सीएम पद अपनी पत्नी को सौंप सकते हैं।इसी बीच हेमंत सोरेन ने कल (3 जनवरी 2024) को विधायक दल की बैठक बुलाई है।
JMM विधायक के इस्तीफे के बाद ख़बर को मिली हवा
गिरिडीह के JMM विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कल नीजी कारणों का हवाला देते हुए विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया । जिसके बाद इस खबर को और हवा मिल गई कि हेमंत सोरेन इस सीट से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे इस वजह से सरफराज अहमद का इस्तीफा करवाया गया है। बता दें कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बना कर ही ED के सामने पेश होंगे। जिससे अगर उनकी गिरफ्तारी भी हुई तो उनकी सत्ता उनके परिवार के पास ही रहेगा।
पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने साधा निशाना
इसी बीच झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी ने एक्स पर लिखा कि, झारखंड में भी बिहार के जंगल राज के ज़माने का इतिहास दुहराने का प्रयास हो रहा है।चारा घोटालेबाज़ लालू प्रसाद जी के सारे पैंतरे फेल हो गये तो राबड़ी देवी को “खराऊ मुख्यमंत्री” बनाकर लालू जी जेल चले गये। एक के बाद एक सजा हुई। जेल जाते-आते उनकी पूरी उम्र निकल गयी। घपले-घोटाले एवं आदिवासियों की ज़मीन-जायदाद, जल, जंगल, ज़मीन, पहाड़, लूटकर थोड़े समय में ही बेहिसाब धन-दौलत जमा करने की भूख के चलते केश-मुक़दमे में फँसे सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल हो गये तो वे अब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद जेल जाने की योजना बना रहे हैं।
‘उनका जीवन अब जेल जाने और आने में कटेगा’
हेमंत को पता है कि जितना घोटाला और ग़लत काम वो कर चुके हैं कि अब उनके बाक़ी का जीवन जेल जाने-आने और केश मुक़दमों में ही कटेगा। वैसे भी सोरेन परिवार ने सत्ता एवं पार्टी का शीर्ष पद परिवार के लिये ही रिज़र्व रखा हुआ है क्योंकि इन्हें और किसी पर भरोसा नहीं है।लेकिन पार्टी के निष्ठावान सारे सीनियर विधायकों और राजनीति में वर्षों से सक्रिय परिवार के दूसरे सारे लोगों को ठेंगा दिखाकर राजनीति से दूर-दूर तक सरोकार नहीं रखने वाले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल से राजपाट चलाने की योजना को सफल बनाना हेमंत जी के लिये उतना आसान नहीं है?
निशिकांत दूबे ने किया तंज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी परेशान,उनके सचिव चौबे जी से लेकर महाधिवक्ता मिश्रा जी गांडेय उप चुनाव कराने के लिए परेशान,विधायक दल की बैठक कल ,राज्यपाल के पास अपना इस्तीफ़ा व कल्पना सोरेन जी को विधायक दल का नेता बनाने वाला पत्र राज्यपाल महोदय को एक साथ देने की तैयारी।झारखंड के राज्यपाल से विनम्र निवेदन है कि क़ानूनी सलाह के बाद ही निर्णय लें।