Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। लोगों ने 22 जनवरी के लिए कई तरह के प्लान किए हैं। कई लोगों ने इस दिन अपने घरों में पूजा का कार्यक्रम भी आयोजित करने का सोचा है।लोग शाम में घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाने का भी तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा परिवार के साथ बैठ कर अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखने के लिए भी उत्साहित हैं।इसी सबको देखते हुए देश के कई राज्यों में सरकारों में इस दिन छुट्टी का ऐलान किया है।
इन राज्यों में छुट्टी का ऐलान
रमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हरियाणा महाराष्ट्र और गोवा में पूरे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। साथी राजस्थान गुजरात और उत्तराखंड सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने भी देश भर में मौजूद अपने कार्यालय में भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे
वहीं अभी पूरा देश राममय है। इसी बीच कई राज्यों की सरकारों ने कई तरह के प्रतिबंधों का भी ऐलान किया है। कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने प्रदेश में इस दिन ड्राई डे(Dry Day)का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि 22 जनवरी को इन राज्यों में ना तो वाइन खरीदी जा सकेगी और ना ही शराब बिकेगी। इन राज्यों में सभी देसी शराब, विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, होटल, बार, क्लब आदि बंद रहने वाले हैं। जिन राज्यों में ड्राई डे रहने वाला है उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और असम के नाम शामिल है। इन सभी राज्यों के सीएम ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि इस दिन प्रदेश में ड्राई डे रहेगा।