Ayodhya Ram Mandir: कल अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हो गया। पीएम मोदी सहित लगभग 7000 लोगों की मौजूदगी में नए भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया गया। वहीं आज से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोल दिया गया है।आज पहले दिन ही अयोध्या में इतने लोग दर्शन के लिए पहुंच गए जिस वजह से पूरी व्यवस्था चरमा गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं वहीं 3 लाख से अधिक लोग अभी भी कतार में हैं।प्रशासन ने अयोध्या जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है और लोगों से अभी अयोध्या नहीं आने की अपील की है।
CM योगी कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग
अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में हुई अव्यवस्था को लेकर सीएम योगी अयोध्या पहुंच गए हैं। साथ ही प्रदेश के सभी अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं रामलला के दर्शन करने के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं। भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर मौजूद हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से की अपील
वहीं भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “कल राम लला का विराजमान होना मतलब राम राज्य की शुरुआत होना है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।….जिस प्रकार से राम भक्तों का जनसैलाब अयोध्या धाम की ओर उमड़ रहा है इतनी भीड़ हो गई है मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्दबाजी न करें….। सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था की हुई है और सभी प्रबंध भी किए हुए हैं।”