Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Swami Ramdev’s wax Statue: न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई जाएगी बाबा रामदेव का पुतला, जानिए किन-किन भारतीयों का पुतला वहां पहले से है मौजूद

Swami Ramdev’s wax Statue to be installed at Madame Tussauds Museum:योग गुरु बाबा रामदेव के मोम का पुतला न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा जाएगा।आज इस पुतले का आनावरण दिल्ली में बाबा रामदेव ने खुद किया।दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।बाबा रामदेव का ये पुतला वृक्षासन योग मुद्रा में नजर आ रहा है।वहीं इस पुतले को रोली तिलत लगाया गया।बता दे कि, इससे पहले भी पीएम मोदी सहित देश के कई प्रसिद्ध लोगों के पुतले इस म्यूजियम में लगए हुए हैं।

ये सम्मान योग का है- बाब रामदेव

वहीं पुतले के अनावरण के बाद योग गुरु रामदेव ने कहा, “…ये सम्मान योग का है, ये सम्मान भारत की सनातन सांस्कृतिक विरासत का है… भारत की अपनी गौरवशाली अध्यात्म की परंपरा का जिसको हमारे पूर्वजो ने जीया। लोग अब तक सोचते थे कि अगर आपको दुनिया के आगे आदर्श बनना है तो किसी और ही रास्ते पर चलना होगा… लेकिन जब इस वैक्स संग्राहलय में एक साधू का पुतला भी लगेगा तो ये सनातन के सत्य के विजय की प्रतिष्ठा होगी।”

इन भारतीयों का पुतला इस म्यूजियम में लगाया गया है

अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम दुनिया भर में मौम के पुतलों का विश्व प्रसिद्ध म्यूजियम है।दुनिया भर की प्रसिद्ध हस्तियों के पुलते इस म्यूजियम में मौजूद है।वहीं भारत के 12 लोगों के पुतले भी यहां स्थापित किए गए हैं।जिन लोगों के पुतले इस म्यूजियम में स्थापित किए गए हैं इसमें भगत सिंग, इंदिरा गांधी, महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, मिल्खा सिंह, मेरीकॉम, कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली,लता मंगेशकर, एश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान और रितिक रौशन के नाम शामिल हैं।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles