I.N.D.I.A Reaction on Budget 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। चुनावी साल होने की वजह से सरकार ने इस बजट के जरिए कई लोक लुभावन घोषनाएं की। वही मोदी सरकार के इस बजट को ऐतिहासिक बताया है जबकि विपक्षी दलों ने इस बजट की आलोचना की हैा
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
अंतरिम बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “इस बजट में गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं कहा।..पिछले 10 साल में सरकार ने जितने वादे किए थे उसकी जानकारी इन्होंने नहीं दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने जो वादे किए थे वो कहां तक पहुंचा?…इन्होंने किसानों, गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया।….इस बजट में कुछ भी नहीं है।”
अंतरिम बजट में कुछ खास नहीं है- DMK सांसद
DMK सांसद तिरुचि शिवा ने अंतरिम बजट पर कहा, “अंतरिम बजट में कुछ खास नहीं है। इसमें बेहतर भविष्य के वादों की झलक नहीं दिखती। वे अगले पूर्ण बजट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वह हम पेश करेंगे। INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतेगा और हम सबसे अच्छा बजट पेश करेंगे।”
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अंतरिम बजट पर कहा, “…यह बजट रोजगार देता है क्या?… यह बजट आम चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए है।”
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अंतरिम बजट पर कहा, “देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में कुछ नहीं बताया गया कि सरकार क्या कदम उठाएगी जिससे बेरोजगारी और महंगाई से लड़ा जा सके।
कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं… इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है। इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है।”
बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था- हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि ‘हम जुलाई में बजट पेश करेंगे’… आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते… आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।”
एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि, कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है।ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।
वित्त मंत्री का भाषण चुनावी भाषण जैसा लग रहा था- सचिन पायलट
अंतरिम बजट पर जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कहना है, “वित्त मंत्री का भाषण चुनावी भाषण जैसा लग रहा था. राष्ट्रपति का अभिभाषण भी राजनीतिक भाषण के तौर पर इस्तेमाल किया गया.”