Amit Shah Fake Video: पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को वायरल करते हुए ये दावा किया गया था कि, गृह मंत्री अमित शाह SC, ST और OBC आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए FIR दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने असम से एक शख्स को गिरफ्तार किया. वहीं इस वीडियो को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी शेयर किया। वीडियो शेयर करने वालों में तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी भी शामिल थे. अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूछ-ताछ के लिए बुलाया है.
जानिए अमित शाह ने क्या कहा था?
गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरा था. अमित शाह ने उस वीडियो में कहा था कि, गैरसंवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे. बता दें कि ये वीडियो अभी का नहीं है. बल्कि अमित शाह का ये वीडियो एक साल पहले का है और इस वीडियो को चुनाव के दौरान एडिट कर वायरल किया गया.इस वीडियो में मुस्लिम शब्द हटाकर SC, ST और OBC शब्द जोड़ दिया गया है.
तेलंगाना सीएम को भेजा गया नोटिस
इस फेक वीडियो को तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ कई कांग्रेस नेताओं ने अपने अकाउंट से साझा किया. वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने के बाद एक्शन में आ गई है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है.दिल्ली पुलिस ने नोटिस में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को अपना फोन भी लाने को कहा है… दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रेड्डी के फोन की भी जांच की जाएगी… दरअसल, रेवंत रेड्डी ने भी अपने एक्स अकाउंट से अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर किया था… तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था… हालांकि, इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह पोस्ट अब हटा ली गई है.