Brijbhushaan Singh Kaisarganj Loksabha: BJP ने यूपी के कैसरगंज लोकसभा से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन भूषण को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें बृजभूषण सिंह पर देश के महिला पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए था। जिसकी जांच चल रही है। मीडिया रिर्पोट की मुताबिक़ बीजेपी ने इसी वजह से बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया है वहीं उनकी जगह उनके बेटे को टिकट दिया है। वहीं करण भूषण कल BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे।
बृजभूषण की हामी के बाद किया ऐलान
बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक दो सीट छोड़ कर सभी सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। इस सीट पर उम्मीदवार घोषित करने में बीजेपी को बहुत समय लगा है। माना जाता है कि बीजेपी बृजभूषण सिंह को मनाने में जुटी थी कि उनके जगह उनके बेटे को टिकट दिया जाएगा। जब बृजभूषण सिंह ने हामी दी उसके बाद ही इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया गया। वहीं टिकट के ऐलान होते ही बृजभूषण के घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।