Rahul Gandhi Raibareli: पांचवें चरण के नामांकन के आखिर दिन आखिरकार कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली दोनों की सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. राहुल गांधी रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. तो अमेठी से गांधी परिवार के खास और राजीव गांधी के रणनीतिकार रहे केएल राहुल को चुनावी मैदान में उतारा है.इसी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के भी चुनावी मैदान में उतरने की अफवाहों को भी विराम लग गया है. राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पीएम मोदी ने तंज किया… कहां वायनाड से हार का डर है. इसलिए शहजादे रायबरेली चले गए हैं और सोनिया गांधी राजस्थान चली गईं.
‘डरो मत, भागो मत….’
राहुल के रायबरेली से नामांकन पर पीएम मोदी ने निशाना साधा. पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है’.
अमेठी से भागकर रायबरेली में पर्चा डाला- शाह
वहीं राहुल के नामांकन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, राहुल बाबा नाम के यान को सोनिया जी 20 बार लॉन्च कर चुकी हैं मगर लॉन्चिंग सफल नहीं हुई, आज 21वीं बार अमेठी से भागकर रायबरेली में पर्चा डाला… भारतीय जनता पार्टी के सामने आप (राहुल) हारने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी के ‘शहजादे’ राहुल गांधी ने चुनाव अभियान की शुरुआत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से की थी, लेकिन इसका समापन अगली चार जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा.