Loksabha Electio 3rd Phase: लोकसभा के तीसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया है.इस फेस में 12 राज्यों और यूनियन टेरेटरीज की कुल 94 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. वैसे 95 सीट पर चुनाव होने थे…लेकिन गुजरात की सूरत सीट में कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने की वजह से बीजेपी ये सीट पहले ही जीत चुकी है, ऐसे में अब सिर्फ़ 94 सीट पर ही चुनाव होने हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 7 चरणों में मटदान होने हैं.
इन राज्यों के इतनी सीटों पर होना है चुनाव
गुजरात की सभी 25 सीट
असम की 4 सीट
बिहार की 5 सीट
छत्तीसगढ़ की 7 सीट
गोवा की सभी 2 सीट
कर्नाटक की 14 सीट
मध्य प्रदेश की 8 सीट
महाराष्ट् में मराठावाड़ा और विदर्भ की 11 सीटों पर वोटिंग होगी
इसके अलावा यूपी की 10 सीट पर भी वोट डाले जाएंगे
साथ ही पश्चिम बंगाल की 4 सीट
दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव की 2 सीटों
और जम्मू और कश्मीर 1 सीट यानी अनंतनाग में वोट डाले जाएंगे
बता दें कि, तीसरे चरण के लिए कुल 2 हजार 9 सौ 63 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन नाम वापसी के बाद अब कुल 1351 कैंडिडेट ही मैदान में रह गए हैं और अब 7 तारीख को उनकी किस्मत का फैसला होगा.
UP में 10 सीटों पर वोटिंग
इसमें
संभल
हाथरस
आगरा
फतेहपुर सीकरी
फिरोजाबाद
मैनपुरी
एटा
बदायूं
आंवला
बरेली
मध्य प्रदेश में 09 सीटों पर वोटिंग
जिसमें
मुरैना
भिंड
ग्वालियर
गुना
सागर
विदिशा
भोपाल
राजगढ़
बैतूल