PM Modi Oath taking Ceremony: मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री लगातार बनते आ रहे नरेंद्र मोदी पहली बारअब गठबंधन की सरकार चलाएंगे. बुधवार को एनडीए में शामिल दलों के प्रमुखों की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लगातार तीसरी सरकार के लिए एक ऐतिहासिक जनादेश है जो भारत में 60 साल बाद मिला है. इस दौरान चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि बिना वक्त गंवाए जल्द से जलद सरकार का गठन करना चाहिए. बैठक में तय हुआ है कि 7 जून को NDA की अगली बैठक होगी और नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वह राष्ट्रपति के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया गया
माना जा रहा है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अपनी तीसरी शपथ ले सकते हैं. इस बीच नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण के लिए भूटान नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को न्योता दे दिया है.दरअसल, लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से शुभकामनाएं आ रही हैं.
पहले भी विदेशी मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो चुके हैं
पीएम मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी उस वक्त भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया था. वहीं वे जब दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली उस वक्त भी दुनिया के कई देशों के नेता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए.