Loksabha Election Results: लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम सामने आ चुका है. देश के सत्ता के केंद्र दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर गहमा-गहमी तेज हो चुकी है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं…लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव के परिणाम कई मायनों में चौंकाने वाला रहे. जम्मू-कश्मीर से बेहद चौंकाने वाला चुनाव रिजल्ट सामने आए…बारामूला लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. इंजीनियर राशिद ने उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया…
तिहाड़ जेल में बंद है अब्दुल राशिद
बारामूला लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद की बात करें…तो उसपर गई गंभीर आरोप दर्ज हैं… 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने टैरर फंडिंग के आरोप में राशिद को गिरफ्तार किया था. वो अभी तिहाड़ जेल में बंद है. भारत के इतिहास में राशिद पहला लीडर था, जिसपर आतंकी गतिविधियों का आरोप लगा. देशद्रोह, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, पाकिस्तान से पैसा लेने, टेरर फंडिंग जैसे गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है… इंजीनियर राशिद पर UAPA के तहत भी मामला दर्ज है.NIA ने टेरर फंडिंग मामले में 3000 पेज की चार्जशीट फाइल की, जिसमें इंजीनियर राशिद पर लगे आरोपों का पूरा कच्चा चिट्ठा है.
उमर अब्दु्ल्ला ने साधा निशाना
अलगावादी नेता शेख अब्दुल राशिद की जीत पर उमर अब्दु्ल्ला ने निशाना साधा है..उमर ने एक प्रमुख आउटलेट में एक राय साझा की, जिसमें दावा किया गया कि रशीद की जीत अलगाववादियों को सशक्त बनाएगी और कश्मीर के पराजित इस्लामी आंदोलन को आशा की एक नई भावना देगी. उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा…राशिद की जीत, बिना किसी संदेह के, अलगाववादियों को सशक्त बनाएगी, और कश्मीर के पराजित इस्लामी आंदोलन को आशा की एक नई भावना देगी…इंजीनियर राशिद की चुनाव जीत दर्शाती है कि कश्मीरी अलगाववाद ख़त्म होने से कोसों दूर है