Loksabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए कल चुनाव होने जा रहा है। एनडीए ने एक बार फिर ओम बिरला को स्पीकर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है। संख्या बल के हिसाब से NDA उम्मीदवार ओम बिरला का फिर से स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। वहीं ये कम ही होता है जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हो। ज्यादातर समय सत्ता पक्ष और विपक्ष आपसी सहमति से ही स्पीकर का चुनाव करते हैं। लेकिन कई बार स्पीकर पद के लिए चुनाव भी हुए हैं।
इससे पहले दो बार हो चुका है चुनाव
लोकसभा स्पीकर का चुनाव कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले 2 बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो चुका है।
पहली बार → 15 मई 1952
जी वी मावलंकर Vs शंकर शांताराम मोरे
दूसरी बार → 5 जनवरी 1976
बलीराम भगत Vs जगन्नाथ राव