Indian Cricket Team: भारतीय क्रिक्रेट टीम T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज(4जुलाई) को बारबाडोस से वापस इंडिया आ गई है। इंडियन क्रिकेट टीम एयर इंडिया के विशेष विमान से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर समर्थकों का भारी भीड़ देखने को मिला। सुबह सुबह पहुंची इंडियन टीम एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। उसके बाद पीएम आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी विश्व चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ी अपने परिवार के लोगों के साथ मुलाकात की।
पीएम मोदी को जर्सी भेंट की
इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की। टीम मोदी को भेंट किए टी शर्ट पर नमो लिखा हुआ था। वहीं वर्ल्ड कप विजेता टीम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कई तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए शेयर की। और लिखा कि, “हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक!… टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।”